
Picture Credit: X
भारतीय टीम आज यानी 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत करने वाली है। 21 दिनों तक चलने वाले इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारत समेंत आठ टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे की कड़ी टक्कर देती नजर आएंगी। ऐसे में एशिया कप के दूसरे मैच से पहले भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह यूएई के खिलाफ मैच से पहले कुछ मास्टर प्लान बनाते नजर आ रहे हैं।
यूएई के बल्लेबाजों को प्रैक्टिस करते हुए देखते नजर आए अर्शदीप सिंह
एशिया कप 2025 की सबसे प्रबल दावेदार टीमों में से एक भारतीय टीम अपने सफर का आगाज आज यानी 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करने वाली है। दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से पहले भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया साइट एक्स पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में अर्शदीप सिंह काफी समय तक मैदान में प्रैक्टिस कर रहे यूएई के खिलाड़ियों के देखते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि अर्शदीप सिंह आज खेले जाने वाले मैच से पहले यूएई के बल्लेबाजों के खिलाफ मास्टर प्लान बना रहे हैं। हालांकि मैच से पहले यह कहना काफी मुश्किल है। बता दें कि अर्शदीप सिंह एशिया कप में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाले तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: आर अश्विन ने चुनी एशिया कप के लिए भारत की प्लेइंग XI, विस्फोटक बल्लेबाज को किया बाहर
यहां देखिए वायरल वीडियो:
गौरतलब है कि भारत को इस मैदान पर खेलने का काफी अनुभव रहा है। टीम इंडिया ने इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मुकाबले इसी मैदान पर खेले थे। साथ ही खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर 12 साल के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था।