
9 सितंबर से शुरु हो कर 28 सितंबर तक खेले जाने वाले एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला आज यानी 10 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यूएई और भारत के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस मैच में स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग से बाहर किया है।
यूएई के खिलाफ एशिया कप मैच क्यों नहीं खेल रहे अर्शदीप सिंह
खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले यूएई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। इस मैच से पहले भारतीय कप्तानों ने लगातार 15 इंटरनेशनल मैचों में टॉस हारने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया था। इससे पहले भारत के लिए पिछला टॉस सूर्या ने ही इंग्लैंड सीरीज में जीता था।
इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह को बाहर रखा गया है। उनकी बजाए भारत ने दो स्पिन विशेषज्ञ कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के अलावा हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे निभाते नजर आएंगे। हालांकि बता दें कि अर्शदीप सिंह टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन से बाहर होना थोड़ा हैरान करने वाला है।
माना जा रहा है कि स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने केवल जसप्रीत बुमराह के रूप में मुख्य तेज गेंदबाज को खिलाने का फैसला किया है। वहीं पांड्या और दुबे उनका साथ देते नजर आएंगे।
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
संयुक्त अरब अमीरात (प्लेइंग इलेवन): मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (डब्ल्यू), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंहि।