india celebrates first anniversary of t20 world cup 2024 victory

Picture Credit: X

अगले साल भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 7 फरवरी से होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा। जिसमें खिताब के लिए 20 टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। इस मेगा टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। जिसमें इसके वेन्यू को लेकर खुलासा किया गया है। 

इस मैदान पर खेला जाएगा खिताबी मुकाबला

छह महीनों से कम समय में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेलती नजर आएगी। इस टूर्नामेंट के मैच भारत के पांच वेन्यू और श्रीलंका के दो वेन्यू पर खेले जाएंगे। इस बीच ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट ने दावा कि है कि इस मेगा टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 

हालांकि पाकिस्तान अगर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही तो इस मुकाबले का आयोजन अहमदाबाद की जगह श्रीलंका के राजधानी कोलंबो में खेला जाएगा। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद दोनों सरकारों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत में आकर खेलने से इनकार कर दिया था। हालांकि इसको लेकर आईसीसी की तरफ से कोई आधिकारिक खबर अब तक सामने नहीं आई है। 

यहां देखिए एक्स पोस्ट: 

15 टीमें कर चुकी है क्वालीफाई 

इस मेगा टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेगी जिसमें से 15 टीमें अब तक क्वालीफाई कर चुकी है। इन टीमों में भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, नीदरलैंड और इटली, जिन्होंने पहली बार किसी विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है । शेष पाँच टीमों में से दो अफ्रीका क्षेत्रीय क्वालीफायर से और तीन एशिया और पूर्वी एशिया प्रशांत क्वालीफायर से आएंगी।