
टी-20 फॉर्मेट में एशिया कप के तीसरे सीजन का आगाज आज अबू धाबी में अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होने वाला है। इस मुकाबले से पहले दुबई में टूर्नामेंट में भाग लेने वाली आठों टीमों के कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया गया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद सूर्या ने दूसरे कप्तानों से हाथ मिलाया लेकिन इस दौरान पाकिस्तानी कप्तान बिना हाथ मिलाए चले गए। इस आर्टिकल में हम इस वायरल वीडियो की सचाई पर नजर डालेंगे।
क्या प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या और सलमान अली आगा ने नहीं मिलाया हाथ?
आज यानी 9 सितंबर से शुरु होने जा रहे इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में सभी कप्तानों की दुबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई। इस दौरान सभी कप्तानों ने एक दूसरे से मुलाकात की। हालांकि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया गया है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। ऐसे में दोनों कप्तानों ने एक दूसरे को नजरअंदाज करते हुए हाथ मिलाने से परहेज किया।
हालांकि सोशल मीडिया पर किए जा रहे यह भ्रामक दावे बिल्कुल झूठे हैं। दरअसल हमें सोशल मीडिया पर एक ओर वीडियो नजर आया है। जिसमें प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सूर्याकुमार यादव और सलमान अली आगा एक-दूसरे से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे सही नहीं है।
यहां देखिए वीडियो:
यही नहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से भी हाथ मिलाया है। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच एशिया कप का रोमांचक मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: क्या संजू सैमसन को भारत की प्लेइंग इलेवन में मिलेगी जगह? सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा अपडेट
यहां देखिए वायरल पोस्ट: