
Picture Credit: X
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का रोमांचक मुकाबला रविवार, 14 सितंबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले लगातार पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने सभी को चौंकाते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए आखिरी बार छह बरस पहले इंटरनेशन क्रिकेट खेला था।
उस्मान शिनवारी ने इंटरनेशनल करियर को कहा अलविदा
2013 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 डेब्यू करने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने छह साल के अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। शिनवारी आखिरी बार दिसंबर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में आखिरी नजर आए थे। यह उनके करियर का आखिरी मुकाबला साबित हुआ। जिसमें उनके खाते में महज 1 विकेट आया था। छह साल के अपने करियर में उन्होंने 16 टी-20, 17 वनडे मुकाबले और इकलौता टेस्ट मैच खेला है। इस दौरान कुल मिलाकर उनके हिस्से में 48 विकेट आए हैं।
हालांकि शिनवारी लगातार खराब फॉर्म और चोट के चलते पाकिस्तान टीम पिछले छह साल से बाहर चल रहे थे। ऐसे में मौजूदा एशिया कप में उनका चयन होना वैसे भी आसान नहीं था। उनके संन्यास की पुष्टी आईसीसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए की है।
गौरतलब है कि उस्मान शिनवारी ने 2017 में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 34 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। यह उनके करियर का पहला पांच विकेट हॉल है।
टी-20 लीगों में आ सकते हैं नजर
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद अब उस्मान शिनवारी दुनियाभर में खेले जाने वाले टी-20 लीगों में नजर आ सकते हैं। उन्होंने अपने करिरय में महज 16 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले पाकिस्तान के लिए खेले हैं। ऐसे में उनका यह अनुभव लीगों में उपयोगी साबित हो सकता है।