salman ali agha drops one liner on india as favourites claim suryakumar yadav responds sportstiger

Picture Credit: X

अबू धाबी में अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच आज शाम को खेले जाने वाले मुकाबले के साथ एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है। 9 से 28 सितंबर के बीच खेले जाने वाले इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में आठ टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे को जमकर टक्कर देती नजर आएंगी। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले सारी टीमों के कप्तानों की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। जहां पाक कप्तान से भारत के इस टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार होने को लेकर सवाल किया। जिसके बाद पाकिस्तानी कप्तान ने एक चौंकाने वाला जवाब दिया। 

भारत को प्रबल दावेदार बताए जाने पर क्या बोले सूर्याकुमार यादव 

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से सवाल करते हुए पत्रकार ने कहा कि भारतीय टीम को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है तो क्या उनपर इसका दबाव होगा। इसका जवाब देते हुए सूर्यकुमार यादव ने मजाकिया अंदाज में कहा कि " किसने बोला कि भारतीय टीम एशिया कप की प्रबल दावेदार है। मैंने तो नहीं सुना।" 

इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि "अगर आपकी तैयारी पूरी होती है तो आपका कॉन्फिडेंस अपने आप बढ़ जाता है। हम लंबे समय के बाद टी-20 फॉर्मेट में मैच खेल रहे हैं। हालांकि हम इसके लिए तीन-चार दिन पहले यहां आ गए थे। हमारी तैयारी पूरी है।" 

यहां देखिए सोशल मीडिया पोस्ट: 

भारत के दावेदार बताए जाने पर क्या बोले सलमान अली आगा 

जब यही सवाल पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से किया गया तो उन्होंने कहा कि "टी20 फॉर्मेट में कोई भी टीम फेवरेट नहीं हो सकती है और उस दिन आपको अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है।" गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम ने हाल ही में यूएई और अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई ट्राई सीरीज के खिताबी मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

यहां देखिए वायरल पोस्ट: