will jasprit bumrah play all test matches against england chief selector ajit agarkar drops big statement

Picture Credit: X

20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरु होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मेन्स चयन समिति ने 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली इस टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है। इस टीम में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया गया है। हालांकि सीरीज के पूरे बुमराह के मैच खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। इसको लेकर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने अपडेट दिया है। 

जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर क्या बोल गए अजीत अगरकर 

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इंग्लैंद दौरे पर उपलब्धा को लेकर बड़ा अपडेट देते हुए कहा कि "मुझे नहीं लगता कि वह सभी 5 टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे, जैसा कि फिजियो और डॉक्टरों ने हमें बताया है। वे इस पर फैसला लेंगे कि वह 3-4 टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। अगर वह 3-4 टेस्ट के लिए उपलब्ध होते हैं, तो वह हमें कुछ टेस्ट मैच जिताएंगे... हमें खुशी है कि वह टीम का हिस्सा हैं।"

बता दें कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए आखिरी टेस्ट मुकाबले में अधिक गेंदबाजी के चलते चोटिल हो गए थे। जिसके चलते वह अगले कुछ महीनों के लिए मैदान से दूर हो गए थे। साथ ही पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गए चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए थे। हालांकि बुमराह ने आईपीएल के साथ क्रिकेट मैदान पर वापसी कर ली है। हालांकि इंग्लैंड दौरे पर वर्क लोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए उन्हें कुछ मुकाबलों में आराम दिया जा सकता है। 

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम : 

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।