kohli and agarkar sportstiger

12 मई को भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था। कोहली का रिटायरमेंट इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय फैंस के लिए बड़ा झटका था। इस बीच आज यानी 24 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा के दौरान मेन्स चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कोहली के रिटायरमेंट पर चौंकाने वाला बयान देते हुए बड़ा खुलासा किया है।

कोहली के रिटायरमेंट पर क्या बोल गए अजीत अगरकर 

बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कोहली के रिटायरमेंट पर बात करते हुए माना कि इंग्लैंड दौर पर टीम को कोहली के अनुभव की कमी तो खलेगी ही। उन्होंने कोहली के संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि कोहली ने अप्रैल में ही टीम  छोड़ने के फैसला कर लिया था। 

अगरकर ने कहा, "जब ऐसे खिलाड़ी रिटायर होते हैं, तो हमेशा बड़ी कमी रह जाती है। अश्विन ने भी कुछ महीने पहले संन्यास ले लिया। ये सभी खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के दिग्गज हैं। यह हमेशा मुश्किल होता है। इसे देखने का एक तरीका यह है कि यह किसी और के लिए एक अवसर है। जाहिर है, पिछले कुछ महीनों में मैंने उन दोनों से बातचीत की है। विराट ने अप्रैल की शुरुआत में ही संपर्क किया और कहा कि वह खेल खत्म करना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा, "हमने देखा है कि वह हर गेंद पर 200 प्रतिशत देना चाहता है... तब भी जब वह बल्लेबाजी नहीं कर रहा हो और मैदान में हो। उसने अपना सबकुछ दिया और अगर वह उन मानकों पर खरा नहीं उतर पाया जो उसने पिछले कई सालों में खुद के लिए तय किए हैं और वह कितना अच्छा रहा है, तो शायद उसके लिए समय आ गया है।" गौरतलब है कि विराट कोहली ने अपने करियर में 123 टेस्ट मैच खेले हैं और 46.9 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 254 रन है।