india s probable xi for england tests

Credit: X

20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरु होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मेन्स चयन समिति ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। युवा शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। घेरलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन की टीम में एंट्री हुई है। वहीं आठ साल बाद करुण नायर की टीम में वापसी हुई है। इस आर्टिकल में हम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालेंगे। 

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 

ओपनर: केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल

kl rahul and yashasvi jaiswal

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शुरुआती मुकाबलों में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने बतौर ओपनर भारतीय पारी की शुरुआत की थी। राहुल ने सीरीज के पांच मुकाबलों की 10 पारियों में 30.66 की औसत से 276 रन बनाए थे। इस दौरान 84 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा था। वहीं दूसरे छोर पर यशस्वी जायसवाल उनका साथ देते नजर आएंगे। जायसवाल ने BGT 2024-25 में 43.44 की औसत से 391 रन बनाकर सीरीज में भारत के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे।

मध्यक्रम के बल्लेबाज: साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत 

sai sudharsan shubman gill rishabh pant

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन ने 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 39.93 की औसत से 1957 रन बनाए हैं। उनको घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन का ईनाम भारत ए और भारत टीम में चयन के तौर पर मिला है। वहीं कप्तान शुभमन गिल विराट कोहली की जगह नंबर चार पर खेलते नजर आ सकते हैं। गिल ने BGT 2024-25 में खेले गए 3 मुकाबलों में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 93 रन बनाए हैं। वहीं उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभालने वाले पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 28.33 की औसत से 255 रन बनाए थे। 

ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी 

ravindra jadeja and nitish kumar reddy

भारतीय स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 की औसत से 135 रन बनाए थे। उस दौरान गेंद से भी जडेजा ने 4 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं नितीश कुमार रेड्डी ने ऑलराउंडर खिलाड़ी की भूमिका निभाते हुए बल्ले से 37.25 की औसत से 298 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में कमाल करते हुए रेड्डी ने 5 विकेट चटकाए थे। 

गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा

jasprit bumrah mohammed siraj prasidh krishna and kuldeep yadav

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर घातक गेंदबाजी करते हुए 13.06 की औसत से 32 विकेट चटकाते हुए सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। हालांकि मोहम्मद सिराज सीरीज में 20 विकेट लेकर चौथे सबसे ज्यादा गेंदबाज रहे थे। कुलदीप यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में आखिरी मुकाबला खेला था। जिसमें उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए एक मुकाबले में 6 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।