
Picture Credit: X
20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ भारत नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत करेगा। हाल ही में रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद नए युग की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें शुभमन गिल को टीम की अगुवाई सौंपी गई है।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान
भारतीय सिलेक्शन कमेटी के प्रमुख अजीत अगरकर ने बीसीसीआई हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को दौरान इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसकी कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है। वहीं ऋषभ पंत उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे। इस टीम में साई सुदर्शन की एंट्री हुई है।
वहीं पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले करूण नायर की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है। हालांकि भारत में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले सरफराज खान को टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं 2023 में आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट मुकाबला खेलने वाले स्टार भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।
भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल:
पहला टेस्ट मैच - 20 से 24 जून, हेडिंग्ले
दूसरा टेस्ट मैच - 2 से 6 जुलाई, एजबेस्टन
तीसरा टेस्ट मैच - 10 से 14 जुलाई, लॉर्ड्स
चौथा टेस्ट मैच - 23 से 27 जुलाई, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट मैच - 31 जुलाई से 4 अगस्त, केनिंग्टन ओवल