mohammed shami deemed not fit for final two bgt tests

Picture Credit: X

20 जून से शुरु हो रही इंग्लैंड सीरीज के लिए मेन्स चयन समिति ने 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली इस टीम में कई शानदार खिलाड़ियों की वापसी हुई है। हालांकि 2023 में भारत के लिए आखिरी टेस्ट खेलने वाले मोहम्मद शमी को एक बार फिर टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। इस बीच चयन समिति के मुख्य अजीत अगरकर ने मोहम्मद शमी को नहीं चुने जाने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

मोहम्मद शमी की क्यों नहीं मिली इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह 

BGT 2024-25 में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी के बाद माना जा रहा था कि आगामी इंग्लैंड दौरे पर शमी भारतीय टीम में वापसी करने में कामयाब हो सकते हैं। हालांकि 24 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में उनका नाम शामिल नहीं है। इस बीच शमी को लेकर बीसीसीआई और टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने चौंकाने वाला बयान दिया है। 

अजीत अगरकर ने कहा है कि "हां, हम उनसे बातचीत कर रहे हैं। वह टेस्ट सीरीज के लिए फिट होने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि वह इस समय पांच टेस्ट खेलने के लिए फिट हैं।" "मुझे नहीं लगता कि उनकी फिटनेस उस स्तर पर है, जहां होनी चाहिए। मेडिकल टीम के लोगों ने ही हमें बताया है कि वह सीरीज से बाहर हो गए हैं। पहले हमें उम्मीद थी कि वह सीरीज के किसी हिस्से में हमारे लिए उपलब्ध होंगे। दुर्भाग्य से वह इस समय फिट नहीं हैं, तो इंतजार करना मुश्किल है।" 

गौरतलह है कि मोहम्मद शमी ने आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट मुकाबला खेला था। उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप के दौरान लगी चोट के चलते वह भारत में खेली गई घरेलू सीरीज समेंत ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर हो गए थे।