bangladesh coach phil simmons fires warning shots ahead of super four game vs india sportstiger

Picture Credit: X

जारी एशिया कप 2025 का चौथा सुपर- 4 मुकाबला आज यानी 24 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मैच से पहले जहां भारत ने सुपर- 4 में पाकिस्तान को हराकर आई है।

वहीं बांग्लादेश ने श्रीलंका को सुपर- 4 के पहले ही मुकाबले में करारी शिकस्त दी है। ऐसे में भारत के खिलाफ मैच से पहले बांग्लादेश के हेड कोच फिल सिमंस का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने भारत को खुली चुनौती दी है। 

बांग्लादेशी हेड कोच फिल सिमंस ने भारत को दी खुली चुनौती 

मैच की पूर्व शाम मीडिया से बात करते हुए बांग्लादेश के हेड कोच फिल सिमंस ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि "हर टीम में भारत को हराने की क्षमता होती है। मैच वही दिन खेला जाता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत ने पहले क्या किया। असली खेल बुधवार को और उस तीन घंटे 30 मिनट के दौरान होगा। हम पूरी कोशिश करेंगे और भारत की कमजोरियों का फायदा उठाएंगे। यही जीत का रास्ता है।"

उन्होंने  आगे कहा, "हर मैच, खासकर भारत के खिलाफ, हमेशा हाइप से भरा होता है क्योंकि इंडिया दुनिया की नंबर वन T20 टीम है। यह हाइप होना ही चाहिए। हम इसे अपनाएंगे, इस पल का आनंद लेंगे और खेल का मजा उठाएंगे।" 

गौरतलब है कि मल्टी नेशन टूर्नामेंट्स में बांग्लादेश टीम हमेशा भारत को मजबूत टक्कर देती नजर आती है। हालांकि ऑवरऑल रिकॉर्ड देखेंगे तो भारत का पलड़ा काफी मजबूत है। दोनों टीमें अब तक वनडे और टी-20 फॉर्मेट में एक-दूसरे के सामने कुल 15 बार आमने सामने हुई है। जिसमें से 13 बार भारत ने जीत दर्ज की है। वहीं 2 मुकाबलों में बांग्लादेश ने भारत को हराने में कामयाबी हासिल की है।