
Picture Credit: X
पिछले महीने भारत सरकार ने ऑनलाइन बेटिंग एप्स के खिलाफ कानून लेकर आई थी। उस कानून के आते ही पैसों से जुड़ी सभी ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर प्रतिबंध लग चुका है। ऐसे ही ऑनलाइन बेटिंग से जुड़े मामले में भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को ED यानी प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से 22 सितंबर को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया। रॉबिन के बाद इस केस में पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह को भी ईडी ने समन जारी किया। इससे पहले सुरेश रैना- शिखर धवन से ईडी पहले ही पूछताछ कर चुकी है।
बेटिंग एप मामले में रॉबिन उथप्पा को मिला ईडी का नोटिस
भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से ऑनलाइन बेटिंग एप केस मामले में 22 सितंबर को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। रॉबिन उथप्पा के अलावा ई़डी ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह को भी समन जारी किया है।
इससे पहले भी वित्तिय अपराध जांच एजेंसी ने इस मामले में सुरेश रैना और शिखर धवन को क्रमश: 13 अगस्त और 4 सितंबर को पूछताछ की थी। वहीं उनके अलावा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती से सोमवार को पूछताछ की गई, जबकि बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा से मंगलवार को ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के भी मंगलवार को एजेंसी के सामने पेश होने की उम्मीद थी, लेकिन खबर लिखे जाने तक वह अपना बयान दर्ज कराने नहीं आई थीं।
यहां जानिए पूरा मामला
ये मामला बेटिंग एप 1xBet से जुड़ा हुआ है। इस गैरकानूनी बेटिंग एप्स पर आरोप है कि उन्होंने लोगों और निवेशकों को करोड़ों रुपये का चुना लगाया है। और बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी भी की है। इस एप से जुड़े सभी लोगों पर ईडी की कड़ी नजर है। जिसमें एड करने वाले पूर्व क्रिकेटरों से लेकर फिल्म जगत की कई हस्तियां मौजूद है।