
Picture Credit: X
भारत की मेजबानी में अगले साल की शुरुआत में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इस मेगा टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारियों में टीमें अभी से जुट चुकी है। इस बीच खबर आ रही है कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है। जिसको लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान भी जारी किया है।
टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे केन विलियमसन
भारत में खेले जाने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पांच बड़े खिलाड़ियों के साथ कैजुअल कॉन्ट्रैक्ट किया है। जिसके बाद उन पाचों खिलाड़ियों के आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना है। इन खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन से लेकर केन विलियमसन, फिन एलन, डेवॉन कॉनवे और टिम सिफर्ट शामिल है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह पांचों खिलाड़ी आगामी टी-20 सीरीज और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट के अनुसार, ऐसे करार उन्हीं खिलाड़ियों को दिए जाते हैं जो वर्ल्ड कप अभियान में खेलने की गारंटी देते हैं। साथ ही, उन्हें टूर्नामेंट से पहले निर्धारित सीरीज़ का हिस्सा भी बनना होता है। इनमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज़ प्रमुख हैं, जो फरवरी-मार्च में आयोजित होंगी. कॉन्वे, फर्ग्यूसन, एलन और सिफर्ट इन सीरीज़ में टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे, जबकि विलियमसन फिलहाल केवल विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
NZC के सीईओ स्कॉट वीनिंक ने कहा कि इतने बड़े टूर्नामेंट से पहले सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित करना बेहद जरूरी था। उनके मुताबिक, खिलाड़ियों का संदेश भी स्पष्ट है कि ब्लैककैप्स के लिए खेलना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
न्यूजीलैंड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सूची (2025-26)
आदित्य अशोक, माइकल ब्रेसवेल, टॉम ब्लंडेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, ज़ैक फॉल्क्स, मिच हे, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, टॉम लैथम, डैरिल मिशेल, मुहम्मद अब्बास, हेनरी निकोल्स, विल ओ’रॉर्क, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सीयर्स, नाथन स्मिथ, विल यंग.