icc set to reject pcb s demand to remove match referee andy pycroft sportstiger

Picture Credit: X

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया की जीत से ज्यादा नो-हैंड शेक घटना की हो रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इस मामले को लेकर मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट की शिकायत आईसीसी को करते हुए उनको हटाने की मांग की थी। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि आईसीसी ने पाकिस्तान की इस मांग को ठुकरा दी है।

आईसीसी ने ठुकराई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मांग 

दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। इससे नाराज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नियमों का हवाला देते हुए इसकी शिकायत आईसीसी से की और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की। 

हालांकि क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा एशिया कप 2025 से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मांग को स्वीकार करने की संभावना नहीं है, जबकि PCB ने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ आगामी मैच का बहिष्कार करने की धमकी दी है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि आईसीसी ने रेफरी बदलने के पीसीबी के अनुरोध पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की है, तथा अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड द्वारा इस तरह के अनुरोध को स्वीकार करने की संभावना नहीं है।

गौरतलब है कि मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट की हैंडशेक में ज्यादा भूमिका नहीं है। माना जा रहा है कि उन्होंने भारत से पाकिस्तान को यह संदेश दिया होगा कि सूर्यकुमार यादव विपक्षी कप्तान सलमान आगा के साथ हाथ मिलाना नहीं चाहते हैं। इस बीच, यह भी माना जा रहा है कि केवल एक टीम की अपील के बाद हैंडशेक गेट में सीमित भूमिका वाले रेफरी को हटाने से गलत मिसाल कायम होगी।