
Harmanpreet Kaur fine: वूमन प्रीमियर लीग का 16वां मुकाबला लखनऊ के एकाना स्टेडियम में यूपी वारियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि मैच के 19वें ओवर के दौरान मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अंपायर के फैसला पर असंतोष जताने के चलते मैच फीस का 10 फीसदी जर्माना लगाया गया है।
हरमनप्रीत कौर के खिलाफ BCCI का बड़ा एक्शन
दरअसल मैच की पहली पारी के दौरान यूपी वॉरियर्स बल्लेबाजी कर रही थी। तभी मैच के 19वें ओवर के दौरान फील्ड अंपायर अजितेष अर्गल ने मुंबई की कप्तान को धीमी ओवररेट के चलते आखिरी के ओवर में महज तीन फील्डर सर्कल के बाहर रखने की बात कही। इसपर मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अंसतोष जताया। ऐसे में BCCI ने उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने को लेकर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगा दिया है।
इस दौरान हरमनप्रीत कौर के साथ कीवी ओलराउंडर एमेलिया केर भी नजर आई। हालांकि वूमन प्रीमियर लीग ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि हरमनप्रीत कौर ने धारा 2.8 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है। जो की मैच के दौरान फील्ड अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के लिए लगाया जाता है। दरअसल मैच के दौरान फील्ड अंपायर का फैसला सर्वमान्य होता है।
ये भी पढ़े: एलिस पेरी ने रचा इतिहास, बनी WPL के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी
मैच के दौरान यूपी वॉरियर के खिलाड़ी से भिड़ी हरमनप्रीत कौर
दरअसल मैच के आखिरी ओवर के दौरान जब यूपी वॉरियर की इंग्लिश खिलाड़ी सोफी ए्क्सेलेटन अंपायर को कुछ समझाने की कोशिश कर रही थी तो उसी समय हरमनप्रीत कौर ने एक्सेलेटन से इस मुद्दे में नहीं पड़ने की बात कही। हालांकि विवाद बढ़ता देख फील्ड अंपायरों ने बीच बचाव किया। साथ ही मैदान पर मौजूद खिलाड़ी ने भी मामले को ठंडा किया। मैच में यूपी वॉरियर्स से मिले 151 रनों के लक्ष्य को मुंबई ने महज 18.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।