
Credit: BCCI/IPL
लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में 31 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मुकाबला खेला जाने वाला है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए बड़ी खुश खबरी आई है। चौथे टेस्ट मुकाबले में चोट के चलते बाहर हुए स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पांचवें टेस्ट मैच में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
पांचवें टेस्ट मैच में डेब्यू के लिए तैयार अर्शदीप सिंह
भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार 31 जुलाई से खेले जाने वाला है। यह रोमांचक मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज करके सीरीज 2-2 से बराबर करने की मंशा से उतरेगी। ऐसें सीरीज के पांचवें मुकाबले में मैनचेस्टर टेस्ट से पहले चोटिल हुए अर्शदीप सिंह को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि मैनचेस्टर मैच से पहले अभ्यास के दौरान हाथ में लगी चोट से अर्शदीप सिंह पूरी तरह उबर चुके हैं।
उन्होंने पांचवें टेस्ट मैच से पहले ऑप्शनल नेट सेशन में जमकर पसीना बहाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अर्शदीप सिंह ओवल टेस्ट में भारतीय प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं। उनके अलावा मोहम्मद सिराज और आकाश दीप भी प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं। गौरतलब है कि पांचवें टेस्ट मुकाबले में बुमराह को आराम देने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।
ये भी पढ़े: 'तुम हमें नहीं बताओ क्या करना...' ओवल टेस्ट पहले पिच क्यूरेटर से भिड़े गौतम गंभीर, सामने आया लड़ाई का वीडियो
अर्शदीप सिंह का इंटरनेशनल करियर
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए अब तक 63 टी-20 मुकाबले खेले हैं। साथ ही 9 वनडे मुकाबलों में वह भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अर्शदीप सिंह पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।