
मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को पहली पारी में 247 रनों पर समेट कर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई। हालांकि मैच के आखिरी सेशन में बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम के बल्लेबाज साई सुदर्शन इंग्लिश खिलाड़ी बेन डकेट से भिड़ते नजर आए। उस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ओवल टेस्ट के दूसरे दिन बेन डकेट से भिड़े साई सुदर्शन
ओवल में जारी सीरीज का पांचवां टेस्ट मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। भारत के पहली पारी में 224 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बोर्ड पर लगाकर 23 रनों की बढ़त हासिल की थी। वहीं उसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बोर्ड पर लगाकर 52 रनों की लीड दर्ज की। हालांकि मैच के आखिरी सेशन में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच एक बार फिर गरमागरमी देखने को मिली।
दरअसल दूसरी बार बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय पारी के 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर साई सुदर्शन गस एटकिंसन की ऑफ स्टंप से बाहर पिचिंग हुई बॉल काटा बदलकर सीधे साई के पैड से लगी। ऐसे में एलबीडब्ल्यू आउट होने के बाद साई ने फौरन रिव्यू लिया। हालांकि उसमें भी वह स्टंप से सामने पाए गए। इस दौरान जब वह पवेलियन जा रहे थे विकेट का जश्न मना रहे इंग्लिश सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने उनको उकसाने के लिए कुछ कहा। ऐसे में साई सुदर्शन नहीं रहा गया वह पीछे मुड़कर बेन डकेट की पास जाकर उनकी कुछ कहते नजर आए।
ये भी पढ़े: भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, CSK के खतरनाक ऑलराउंडर की हुई टीम में एंट्री
यहां देखिए वायरल वीडियो:
हालांकि इस दौरान इंग्लिश कप्तान ओली पोप समेत हैरी ब्रुक ने बीच बचाव करते हुए उन्हें अलग किया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।