arshdeep singh sportstiger

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का चौथा मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की शानदार शतकीय पारियों के दम पर ड्रॉ करने में कामयाबी हासिल की। पंत की चोट और दूसरी पारी में बिना रनों के दो विकेट के बाद यह ड्रॉ भारत के लिए किसी जीत से कम नहीं है। यहीं वजह है कि मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी खुश नजर आए। इस बीच सोशल मीडिया पर अर्शदीप सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह ग्राउंड पर भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। 

मैच के बाद ओल्ड ट्रैफर्ड की सीढ़ियों पर अर्शदीप सिंह ने किया भांगड़ा

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस ड्रॉ के साथ भारत की सीरीज बचाने की उम्मीदें जिंदा रही। टीम इंडिया द ओवल में 31 जुलाई से खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मुकाबले में वापसी कर सीरीज बराबर कर सकती है। हालांकि ओल्ड ट्रैफर्ड के मैच को ड्रॉ कराना भारतीय टीम के लिए आसान नहीं रहा। 

मैच के पहले दिन पंत की चोट के बाद इंग्लैंड से 300 से ज्यादा रनों से पिछ़़ने के बाद भारतीय फैंस का मनोबल टूट गया था। हालांकि मैच के पांचवें दिन पहले गिल की शतकीय पारी और उसके बाद जडेजा और सुंदर की शतकीय पारियों के मदद से भारत ने इस मुश्किल मुकाबले को ड्रॉ पर खत्म किया। 

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

इस बीच मैच खत्म होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें मैच ड्रॉ होने की खुशी में अर्शदीप सिंह ओल्ड ट्रैफर्ड की सीढ़ियों पर भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि चौथे मैच से पहले अभ्यास के दौरान चोटिल हुए अर्शदीप सिंह ओल्ड ट्रैफर्ड मैच से बाहर हो गए थे। हालांकि अगले मुकाबले में बुमराह को आराम दिए जाने के बाद उनको मौका मिल सकता है।