why is arshdeep singh not playing champions trophy 2025 match against bangladesh

Picture Credit: X

भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिली थी। हालांकि इस दौरान पूरी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। जिसके बाद अर्शदीप सिंह काफी बेचैन नजर आए। इसको लेकर पंजाब किंग्स के बोलिंग कोच गगनदीप सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। 

अर्शदीप सिंह को लेकर गगनदीप सिंह का बड़ा फैसला 

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था। जिसके बाद वह सीरीज खत्म होने के बाद काफी बेचैन हो गए थे। उसको लेकर पंजाब किंग्स के बॉलिंग कोच गगनदीप सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया को बात करते हुए गगनदीप सिंह ने कहा कि "कुछ महीने पहले जब वह इंग्लैंड में थे, मैंने उनसे बात की थी। वह इस बात से बेचैन हो रहे थे कि उन्हें मौका नहीं मिल रहा है। मैंने उनसे बस इतना कहा कि तुम्हें अपने समय का इंतज़ार करना होगा। मुझे लगता है कि उन्हें इंग्लैंड में खिलाना चाहिए था क्योंकि वह लंबे कद के साथ स्विंग गेंदबाज हैं। शायद कप्तान और कोच को उन पर भरोसा नहीं था।"

ये भी पढे़ं: एशिया कप से पहले BCCI और ड्रीम 11 का करार हुआ खत्म, देवजीत सैकिया ने किया कंफर्म

उन्होंने आगे कहा "हमने उनके लाइन और लेंथ सुधारने से लेकर स्पॉट बॉलिंग पर ध्यान देने पर काम किया है। इस दौरान उनकी कलाई की स्थिति पर भी काम किया है। इस तरह सुनिश्चित किया कि गेंद सीम पर गिरे और नेचुरल स्विंग निकले ताकि वह लंबे फॉर्मेट में प्रभावी साबित हो सकें।"

गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह को आगामी एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले अर्शदीप सिंह भारत की टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम और चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।