
Picture Credit: X
हाल ही में एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी किया है। जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सिंतबर को दुबई में खेला जाएगा। हालांकि इस मुकाबले से पहले ही भारत में एक बहस को जन्म दे दिया है। इस बीच इस मुकाबले को लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाददुल मुस्लिमीन यानी AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी लोकसभा में आवाज उठाई है।
भारत-पाक मुकाबले को लेकर ओवैसी ने सरकार को लगाई फटकार
22 अप्रैल को जम्मु कश्मीर की पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आंतकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। उस आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदुर के तहत पाकिस्तान में मौजूद कई आंतकी अड्डों को सफाया किया था। उसी ऑपरेशन सिंदुर को लेकर इन दिनों लोकसभा में एक विशेष सत्र जारी है। जिसमें AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारत के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलने के विरोध करते हुए सरकार को फटकार लगाई है।
उन्होंने इस विशेष सत्र में बात करते हुए कहा "जब पाकिस्तान के जहाज हमारे आसमान में नहीं आ सकते, उनकी कश्ती हमारे पानी में नहीं आ सकती, व्यापार बंद है, तो फिर क्रिकेट मैच कैसे खेल सकते हैं? हम कहते हैं कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, फिर भी आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलेंगे?" उन्होंने सरकार को निशाना बनाते हुए आगे कहा " मेरा जमीर मुझे यह क्रिकेट मैच खेलने की इजाजत नहीं देता"
ये भी पढ़े: एशिया कप 2025 का शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
यहां देखिए वीडियो:
एशिया कप 2025 में एक ग्रुप में भारत- पाकिस्तान
गौरतलब है कि आठ टीमों के बीच 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं अगर दोनों टीमें उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में सफल रही तो दोनों टीमें के बीच एक से अधिक मैच हो सकते हैं।