
Picture Credit: X
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालातों के बाद एशिया कप के आयोजन पर संकट मंडरा रहा था। हालांकि हालही में बांग्लादेश के ढाका में हुई एशियन क्रिकेटर काउंसिल की मीटिंग के बाद एसीसी ने टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस टूर्नामेट में आठ टीमें खिताब के लिए खेलते हुई नजर आएंगी। जिसमें भारत,पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, यूएई, ओमान और हांग-कांग शामिल है। इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
दो ग्रुपों में बंटी आठ टीमें
9 सितंबर से 28 सिंतबर के बीच आयोजित होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट के लिए आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। जहां से टीमें सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करेंगी। जबकि चार टीमें हार के साथ बाहर हो जाएगी। सुपर फोर में दोनों ग्रुप की दो-दो टॉप टीमों की एंट्री होगी। इसके ब ाद सुपर फोर की पाइंट्स टेबल की दो टॉप टीमों के बीच टूर्नामेंट का रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ग्रुप की बात करें तो ग्रुप ए में भारत समेंट यूएई, पाकिस्तान और ओमान को रखा गया है। वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांग-कांग को रखा गया है।
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान
ग्रुप बी: बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, हांग-कांग
भारत-पाक के बीच कब होगा महामुकाबला?
इस मेगा टूर्नामेंट में दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले रोमांचक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में जारी शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को महामुकाबला खेला जाएगा। शेड्यलू के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती हैं। दोनों टीमें ग्रुप स्टेज के अलावा सुपर फोर और फाइनल में भी भिड़ती नजर आ सकती है।
यहां देखिए एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल:
9 सितंबर: अफगानिस्तान बनाम हांगकांग
10 सितंबर: भारत बनाम यूएई
11 सितंबर: बांग्लादेश बनाम हांगकांग
12 सितंबर: पाकिस्तान बनाम ओमान
13 सितंबर: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान
15 सितंबर: श्रीलंका बनाम हांगकांग
15 सितंबर: यूएई बनाम ओमान
16 सितंबर: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
17 सितंबर: पाकिस्तान बनाम यूएई
18 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
19 सितंबर: भारत बनाम ओमान
20 सितंबर से 26 सितंबर के बीच सुपर फोर मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं 28 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।