asia cup 2025 winner to win over inr 2 cr reports reveal prize money for upcoming tournament sportstiger

Picture Credit: X

आज यानी 9 सितंबर से एशिया कप का आगाज अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच अबू धाबी में खेले जाने वाले पहले मुकाबले के साथ होने वाला है। इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने सफर का आगाज 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच के साथ करेंगी। वहीं भारत का चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारत,पाकिस्तान समेंत आठ टीमें हिस्सा ले रही है। हालांकि इस टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले एशिया कप प्राइज मनी को बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक इस बरस पिछले एशिया कप की प्राइज मनी में 1 करोड़ का इजाफा होने वाला है। 

एशिया कप जीतने वाली टीम को मिलेंगा कितना प्राइज मनी?

यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 में खिताब के लिए आठ टीमें एक दूसरे को करारी टक्कर देती नजर आएगी। इस मल्टी नेशन टीम की चैंपियन टीम पर जमकर पैंसों की बारिश होने वाली है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बरस खिताब जीतने वाली टीम को पिछले एशिया कप से 1 करोड़ रुपये ज्यादा प्राइज मनी मिलने वाली है। 

एशिया कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को जहां विनर को 1.25 करोड़ रुपये प्राइज मनी को तौर पर मिले थे। वहीं इस साल चैंपियन टीम को 2.6 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे। इसके अलावा रनरअप को 1.3 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: 'उनका चार ओवर...' एशिया कप से पहले शिवम दुबे को लेकर भारतीय बॉलिंग कोच का बड़ा बयान

 

प्लेयर ऑफ द सीरीज को मिलेंगे लाखों रुपये 

एशिया कप 2025 में जो खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम करेगा। उस खिलाड़ी को 12.5 लाख रुपये की मोटी राशि ईनाम के तौर पर मिलेगी। गौरतलब है कि 20 दिनों तक चलने वाले इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।