Shikhar dhawan loses cool on reporter after being questioned around india vs pakistan wcl clash

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में 20 जुलाई को खेले जाने वाला भारत और पाकिस्तान का मैच भारतीय खिलाड़ियों के खेलने से इनकार करने का बाद रद्द कर दिया गया था। इस बीच हाल ही में एक रिपोर्टर ने भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन से दोबारा पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलने को लेकर सवाल किया। जिसको सुनकर भारतीय क्रिकेटर नाराज हो गए और रिपोर्टर पर भड़क गए। 

पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़के धवन 

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों बढ़े सैन्य तनाव के बाद भारतीय क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स मुकाबला खेलने से मना कर दिया था। उसके बाद आयोजकों ने मैच रद्द करने का फैसला किया। हालांकि हाल ही में एक रिपोर्टर ने भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन से पूछा कि अगर भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में भिड़ती है तो क्या वे पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेंगे।

ऐसे में रिपोर्टर का सवाल सुनकर धवन नाराज हो गए और रिपोर्टर को फटकार लगाते नजर आए। धवन ने कहा "आप ये सवाल गलत समय और गलत जगह पर पूछ रहे हैं। आपको ये नहीं पूछना चाहिए था और अगर मैं पहले नहीं खेला होता, तो मैं अब भी नहीं खेलूंगा।" उनके जवाब का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

ये भी पढ़े: मैनचेस्ट टेस्ट के पांचवें दिन चोटिल ऋषभ पंत बल्लेबाजी करेंगे या नहीं? बैटिंग कोच ने दी अपडेट

इंडिया चैंपयंस की राह मुश्किल

वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स के पहले सीजन की विजेता इंडिया चैंपियंस का प्रदर्शन दूसरे सीजन में अब तक काफी खराब रहा है। टीम को तीन में से दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबला रद्द होने के बाद इंडिया चैंपियंस तीन मैचों में 1 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे के पायदान पर काबिज है। वहीं पाकिस्तान चैंपियंस चार मुकाबलों में से तीन मुकाबले जीतकर अंक तालिका में टॉप पर काबिज है। ऐसें में दोनों टीमों के सेमीफाइनल में भिड़ना मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि इंडिया चैंपियंस अपने आखिरी दोनों मुकाबले जीतकर अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच सकती है।