rohit sharma 2

Rohit Sharma Angry: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मोहम्मद शमी और हर्षित राणा की घातक गेंदबाजी ने बांग्लादेश की शुरुआती झटके दिए। इसके बाद गेंदबाजी करने आए अक्षर पटेल ने अपने पहले ही ओवर में दो लगातार गेंदों पर विकेट झटके। हालांकि इस दौरान अक्षर की तीसरे गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा ने कैच छोड़ दिया। उसके बाद रोहित ने पटेल से माफी मांगते हुए खुद पर गुस्सा निकालते नजर आ रहे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

रोहित शर्मा ने चलते हैट्रिक से चुके अक्षर पटेल 

भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में जारी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का कहर जारी है। इस मुकाबले में मोहम्मद शमी और हर्षित राणा की जोड़ी ने बांग्लादेश की शुरुआती झटके दिए। इसके बाद मैच का नौवां ओवर लेकर आए अक्षर पटेल ने दबाव जारी रखते हुए एक ओवर में दो विकेट झटके। दरअसल नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर पटेल ने तंजीद हसन को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया। 

इसके बाद तीसरी गेंद पर मुश्फिकुर रहीम को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर लगातार दूसरा विकेट चटकाया। हालांकि इस बीच पटेल के पास हैट्रिक लेने का मौका था। चौथी गेंद का सामना करने आए जाकिर अली ने डिफेंसिव शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद किनारा लेकर स्लिप में मौजूद रोहित शर्मा के हाथों में गया। हालांकि रोहित शर्मा के हाथ में कैच छिटक गया। जिसके चलते अक्षर पटेल हैट्रिक लेने से चूक गए। कैच छूटने के बाद रोहित शर्मा से अक्षर पटेल से माफी मांगते हुए जमीन पर मुक्का मारते हुए गुस्सा जाहिर करते नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक 12.3 ओवर में बांग्लादेश ने 5 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं।