rohit sharma to net bowler awais ahmad ahead of ct 2025

भारतीय टीम ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए दुबई पहुंचकर तैयारियां शुरु कर दी है। 20 फरवरी को खेले जाने वाले भारत के पहले मुकाबले से पहले टीम इंडिया रविवार से दुबई स्थिति आईसीसी क्रिकेट एकेडमी में जमकर अभ्यास करती नजर आई। वहीं इस अभ्यास के बाद का भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें रोहित शर्मा यूएई के नेट बॉलर अवैस अहमद (Awais Ahmad) की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। 

यूएई के नेट बॉलर की रोहित शर्मा ने की जमकर तारीफ 

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहले मुकाबले 20 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया दुबई स्थित आईसीसी एकेडमी में जमकर पसीना बहा रही है। इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय कप्तान मंगलवार के प्रैक्टिस के दौरान यूएई के तेज गेंदबाज अवैस अहमद की जमकर तारीफ करते दिखे। इस दौरान रोहित शर्मा ने अवैस की घातक गेंदबाजी की भी जमकर तारीफ की। 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वायरल वीडियो में कह रहे हैं कि "क्लास बॉलर, आप हमारा जूता...पैर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे, इनस्विंगिग यार्कर मार के। बढिया भाई बढिया। हमें भी मजा आया। शुक्रिया आप लोग हमारी मदद कर  रहे हो, बड़ा अच्छा लगा।" वायरल वीडियो में रोहित शर्मा और यूएई के तेज गेंदबाज अवैस अहमद के अलावा भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी नजर आ रहे हैं। हालांकि दोनों की बातें सुनकर गिल हंसने को मजबूर हो जाते हैं। 

ये भी पढ़े: ' हमें संभोजी महाराज के बारे में क्यों नहीं....' फिल्म 'छावा' देखने के बाद आकाश चोपड़ा ने उठाए गंभीर सवाल

बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने 119 रनों की दमदार पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे। दुबई में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बात करें तो यहां खेले गए पांच वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा ने 105.66 की औसत से 303 रन बनाए हैं।