chris woakes sportstiger

Picture Credit: X

मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले के दूसरे दिन से पहले मेजबान इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है। मैच के पहले दिन चोटिल हुए टीम के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स मैच से बाहर हो गए हैं। 

पांचवें टेस्ट से बाहर हुए चोटिल क्रिस वोक्स 

लंदन के द ओवल में जारी सीरीज का पांचवें टेस्ट मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स चोट के चलते मैच से बाहर हो गए हैं। दरअसल मैच के पहले दिन फील्डिंग के दौरान वोक्स को कंधे में चोट लग गई थी। दरअसल भारतीय पारी के 57वें ओवर की पांचवीं गेद पर करुण नायर ने जेमी ओवरटन की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को सामने की ओर धकेल दिया।

इस दौरान मिड-ऑफ पर मौजूद क्रिस वोक्स ने गेंद का पीछा करते हुए डाइव लगाकर बाउंड्री लाइन पर उसे रोका और अपनी टीम के लिए एक रन बचाया। हालांकि इस दौरान वह अपने कंधे पर चोट लगवा बैठे। उस दौरान तुरंत फिजियों जांच के लिए मैदान पर आए और उनको मैदान से बाहर ले गए। उसके बाद क्रिस वोक्स मैदान पर वापस नहीं आए। 

इस बीच मैच के दूसरे दिन का खेल शुरु होने से पहले क्रिस वोक्स की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर बताया कि क्रिस वोक्स अब बाकी मैच से बाहर हो गए हैं। सीरीज के बाद उनकी चोट पर रिव्यू किया जाएगा।

ये भी पढ़े: ओवल टेस्ट में अंपायर कुमार धर्मसेना की इस हरकत पर छिड़ा बवाल, सामने आया चौंकाने वाला वीडियो

 

मैच की बात करें तो बारिश से बाधित इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। करुण नायर 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। वहीं वाशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर दूसरे छोर पर उनका साथ दे रहे हैं।