jasprit bumrah to miss asia cup 2025 report makes huge claim

Picture Credit: X

अगले महीने यूएई में एशिया कप खेला जाना है और उसको लेकर भारतीय फैंस के दिमाग में जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर एक सवाल उठ रहा है।हालांकि इस मेगा टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि जसप्रीत बुमराह एशिया कप में नजर नहीं आएंगे। 

एशिया कप से बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह 

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से यूएई में होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान समेंत एशिया की आठ टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ती नजर आएगी। हालांकि इस मेगा टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। 

रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि इस मेगा टूर्नामेंट का फाइनल मुकबला 29 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं इसके कुछ दिन बाद बाद ही भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा। सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 2 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर न्यूज ऐजेंसी पीटीआई को बताया है कि "ये एक मुश्किल फैसला होगा, लेकिन बुमराह को टेस्ट क्रिकेट पसंद है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक दांव पर हैं। जहां तक टी-20 की बात है, तो वो जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज़ खेल सकते हैं, जो टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एक ड्रेस रिहर्सल होगी।"

ये भी पढ़े: भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन की लगी लॉटरी, इस टीम ने अचानक सौंप दी कप्तानी

सूत्र ने आगे कहा " अगर बुमराह एशिया कप खेलते हैं तो और भारत टूर्नामेंट के फाइनल में खेलता है तो फिर बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि मेन्स टीम के चयनकर्ता यह जोखिम लेने के लिए तैयार होंगे या नहीं।" 

बता दें कि बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में तीन टेस्ट मुकाबलों में 14 विकेट चटकाए हैं।