watch rohit sharma

Picture Credit: X

भारत और मेजाबन इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर जारी एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जीत दर्ज करके भारत की नजरे सीरीज बराबर करने पर होगी। वहीं मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम को सपोर्ट करने पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ओवल के मैदान पर पहुंच गए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

भारतीय टीम को सपोर्ट करने ओवल पहुंचे रोहित शर्मा 

ओवल में जारी सीरीज के आखिरी मुकाबले के तीसरे दिन पहले सेशन में भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल और आकाश दीप के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी के दम पर 100 रनों से ज्यादा की बढ़त लेकर मैच में वापसी कर ली है। इस मुकाबले के बीच मई में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले  पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया को सपोर्ट करने ओवल के मैदान पर पहुंच गए हैं। 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। जिसमें रोहित शर्मा स्टेडियम के अंदर एंट्री पास दिखाकर दाखिल करते नजर आ रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने मैच के तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक 35 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 142 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। 

ये भी पढ़े: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम को झटका, स्टार तेज गेंदबाज हो सकता है टीम से बाहर

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे भारतीय टीम में वापसी 

टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा इस साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले जाने वाले वनडे सीरीज के दौरान भारतीय जर्सी में नजर आएंगे। इस सीरीज का आयोजन अक्टूबर में होने वाला है। गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा ने 7 मई को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान करके सभी को चौंका दिया था। हालांकि रोहित शर्मा ने बताया था कि वह वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे।