
पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट फिगरिंग आउट में नजर आए। इस पॉडकास्ट में चहल ने अपनी पर्सनल से लेकर पब्लिक लाइफ पर खुलकर बात की। इस दौरा उन्होंने आईपीएल में उन दो बल्लेबाजों का जिक्र किया जिनके सामने गेंदबाजी कराने से वह कतराते हैं। इस पॉडकास्ट की यह क्लीप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इन दो बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी कराने से डरते हैं चहल
राज शमानी के पॉडकास्ट में युजवेंद्र चहल ने बताया कि उन्हें वैसे तो किसी भी बल्लेबाज से डर नहीं लगता लेकिन इन दो खतरनाक बल्लेबाजों को गेंदबाजी कराने से वह बचते हैं। दरअसल पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोडकास्ट की एक क्लीप 'यूजी बॉलिंग मास्टरक्लास 101' कैप्शन के साथ शेयर की है। जिसमें होस्ट ने चहल से सवाल किया कि आईपीएल में वह कौनसे दो बल्लेबाज है जिसने सामने बॉलिंग कराने से आप डरते हैं।
इस सवाल का जवाब देते हुए चहल ने कहा कि "डर तो मुझे किसी भी बल्लेबाज से नहीं लगता, लेकिन में सनराइडर्स हैदराबाद के हैनरिक क्लासेन और लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन काफी खतरनाक है। वह ऐसी-ऐसी बॉलों पर मारेंगे की आप सोच भी नहीं सकते। मतलब अलग लेवल की पावर। तो उनके सामने कुछ अलग दिमाग लगाना पड़ता है।
ये भी पढ़े: 'मैंने उसे धोखा...' धनश्री से तलाक के बीच धोखे की अफवाहों पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी
सोचना पड़ता है कि इस बैट्समैन को ज्यादा आउट करने नहीं जाना है। दूसरे बैट्समैन पर अटैक कर सकते हैं। हां, अगर विकेट थोड़ा स्पोर्ट कर रहा है घूमने वाला है। तो आप अटैक कर सकते हैं, लेकिन अगर आप छोटे ग्राउंड पर खेल रहे हैं और सोचते हैं कि नहीं मैं तो आउट करने ही जाऊं। तो 3-4 तो ग्राउंड के बाहर ही होंगे। तो आपको देखना पडेगा कि कौनसी बॉल पर इन्हें सिंगल दे या आप ट्राई कर सकते हैं।"
यहां देखिए वायरल वीडियो: