
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के द ओवल क्रिकेट मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लिश तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने घातक गेंदबाजी कराते हुए पांच विकेट हॉल चटकाकर भारत को 224 रनों के स्कोर पर रोक दिया।
गस एटकिंसन के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने
लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम में जारी टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लिश गेंदबाज गस एटकिंसन ने घातक गेंदबाजी कराते हुए अपने टेस्ट करियर का चौथा पांच विकेट हॉल चटकाते हुए भारतीय टीम को महज 224 रनों पर रोक दिया। भारतीय टीम ने दूसरे दिन 6 विकेट के नुकसान पर 204 रनों से आगे खेलना शुरु किया और अगले 4 विकेट महज 20 रनों के स्कोर पर गंवा दिया।
एटकिंसन ने 21.4 ओवर के अपने स्पेल में 33 रन खर्च करते हुए पांच विकेट चटाकए। इस दौरान उन्होंने 8 ओवर मेडिन कराए। उनके अलावा जोश टंग के हिस्से में 3 विकेट आए। वहीं चोटिल क्रिस वोक्स एक विकेट चटकाने में सफल रहे।
ये भी पढ़े: इंग्लैंड सीरीज के बीच शार्दुल ठाकुर को मिली कप्तानी, रहाणे-पुजारा हुए टीम से बाहर
करुण नायर ने खेली जुझारू पारी
भारत की ओर से करुण नायर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक सका। नायर ने 109 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा साई सुदर्शन ने 38 रन, वॉशिंगटन सुंदर ने 26 रन और कप्तान शुभमन गिल ने 21 रनों का योगदान दिया। इन खिलाड़ियों के अलावा भारत का बाकी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
खबर लिखे जाने तक जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड टीम ने 6 ओवरों में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 40 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। जैक क्रॉली 16 और बेन डकेट 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।