ben duckett

Picture Credit: X

ओवल में जारी टेस्ट मुकाबले में मेजाबन इंग्लैंड ने भारतीय पहली पारी में बनाए 224 रनों के जवाब में ताबड़तोड़ शुरुआत कर दी है। जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 90 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर इंग्लैंड की मुकाबले में मजबूत पकड़ बना दी है। हालांकि बेन डकेट का विकेट चटाकने के बाद आकाश दीप उनको मजेदार अंदाज में अलविदा कहते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

आकाश दीप ने बेन डकेट को मजेदार अंदाज में दिया सेंड ऑफ

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर 224 रन बोर्ड प लगाए। करुण नायर 57 रन बनाकर भारत की ओर से टॉप स्कोरर रहे। जबवा में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड को जैक क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। 

दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए महज 12.5 ओवरों में 92 रन बोर्ड पर लगाकर इंग्लैंड टीम को मैच में आगे कर दिया। हालांकि मैच के 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आकाश  दीप ने ऑफ स्टंप से बाहर गुड लैंथ पर गेंद डाली। जिसको रिवर्स स्कूप की मदद से विकेट के पीछे खेलने की कोशिश में बेन डकेट ध्रुव जुरेल को हाथों में आसान कैच थमा बैठे। 

ये भी पढ़े: गस एटकिंसन ने घातक गेंदबाजी कराते हुए लिया पंजा, भारतीय पारी 224 रनों पर हुई ढेर

इस बीच डकेट का विकेट चटकाने के बाद आकाश दीप ने उनके कंधे पर हाथ रखते हुए उनसे कुछ कहते नजर आए। हालांकि इस दौरान केएल राहुल ने आकाश दीप को डकेट से अलग किया। गौरतलब है कि कुछ देर पहले बेन डकेट ने आकाश दीप को कहा था कि तुम मुझे आउट नहीं कर सकते। हालांकि उनको पवेलियन भेजकर आकाश दीप ने बैटल जीत ली है।इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने लंच तक 1 विकेट के नुकसान पर 109 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। जैक क्रॉली 52 रन और ओली  पोप 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।