4 reasons why team india lost first test against england sportstiger

Picture Credit: X

लॉड्स में मेजबान टीम के हाथों मिली 22 रनों की करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले अगले टेस्ट की तैयारियों में जुट गई है। हालांकि इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आगामी टेस्ट मैच से पहले चोटिल हो गए हैं। 

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले अर्शदीप सिंह हुए चोटिल 

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले ट्रेनिंग के दौरान चोट लग गई। अभ्यास सत्र के बाद, भारतीय कोच रयान टेन डोशेट ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बाएं हाथ के इस गेंदबाज को फील्डिंग के दौरान चोट लगी है और डॉक्टर इसकी नेचर को समझने के लिए लगातार खिलाड़ी के संपर्क में हैं।

इस बीच, डोशेट ने यह भी संकेत दिया कि अगर अर्शदीप चौथे टेस्ट से पहले ठीक नहीं हो पाते हैं तो भारत की योजना प्रभावित होगी। चूंकि टीम मैनेजमेंट ने पहले ही बता दिया था कि जसप्रीत बुमराह केवल तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे, इसलिए अर्शदीप बाकी दो मैचों में भारत की गेंदबाजी का अहम हिस्सा हो सकते हैं, खासकर प्रसिद्ध कृष्णा के अपनी उपयोगिता साबित करने में नाकाम रहने के बाद।

यह भी पढ़े: Video: लॉर्ड्स हार के बाद भारतीय टीम ने संकटमोचन से की अरदास, ड्रेसिंग रूम में बजाई हनुमान चालीसा

डोशेट ने अभ्यास सत्र के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि "जब वह वहां गेंदबाज़ी कर रहा था, तो गेंद उसके किनारे पर लगी; उसने गेंद को रोकने की कोशिश की। यह सिर्फ़ एक कट है, इसलिए हमें देखना होगा कि कट कितना गहरा है। ज़ाहिर है, मेडिकल टीम उसे डॉक्टर के पास ले जा रही है और अगर उसे टांके लगाने की ज़रूरत पड़ी, तो अगले कुछ दिनों के लिए हमारी योजना के लिए यह महत्वपूर्ण होगा।" गौतरलब है कि भारत और मेजबान टीम के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से खेला जाएगा।