
Credit: BCCI/Google
भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अगला मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। सीरीज के अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम जीत के लिए जमकर तैयारियां करती नजर आ रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय ड्रेसिंग रूम में हनुमान चालीसा बजती सुनाई दे रही है।
चौथे टेस्ट से पहले भारतीय ड्रेसिंग रूम में बजी हनुमान चालीसा
लॉर्ड्स टेस्ट में मिली 22 रनों से करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। हालांकि 23 जुलाई से सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया बेकेनहैम जमकर तैयारियां शुरु कर चुकी है। इस बीच 19 जुलाई को मैनचेस्टर के लिए रवाना होने से पहले भारतीय ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सामने आया है।
रेवस्पोर्ट्ज़ ग्लोबल के सोशल मीडिया चैनल पर शेयर किए गए इस वीडियों में पंत और मोहम्मद सिराज ड्रेसिंग रूम के बाहर बालकनी में खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं ड्रेसिंग रूम से हनुमान चालीसा की आवाज सुनाई दे रही है। साथ ही वायरल वीडियो में अन्य भारतीय खिलाड़ी मैदान पर सपोर्ट स्टाफ के साथ प्रैक्टिस की तैयारियां करती नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़े: एशेज में कौन होंगे ऑस्ट्रेलिया के टॉप-3 बल्लेबाज, रिकी पोंटिंग ने किया बड़ा खुलासा
मैनचेस्टर में भारत का खराब रिकॉर्ड
लॉर्ड्स टेस्ट में मिली 22 रनों की कारारी हार के बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। हालांकि मैनचेस्टर में खेले जाने वाले मैच में भारतीय टीम वापसी करने की मंशा से मैदान पर उतरेगी। बता दें कि भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड मैनचेस्टर पर काफी खराब है। भारत ने अब तक इस मैदान पर एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं जीता है। खेले गए नौ टेस्ट मुकाबलों में से भारत को चार में हार का सामना करना पड़ा। वहीं पांच मैच भारत ड्रॉ कराने में कामयाब रही।