
Picture Credit: X
लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम सीरीज में पिछड़ गई है। मेजबान टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भारत को दो टेस्ट हराकर 1-2 से बढ़त बना ली है। सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा, और यह मुकाबला भारत के नजरिए से काफी अहम होने वाला है। अगर टीम इंडिया मुकाबला जीतने में कामयाब रही थी सीरीज़ 2-2 से बराबर हो जाएगी। लेकिन अगर वे हार जाते हैं, तो इंग्लैंड सीरीज में अयेज बढ़त हासिल कर लेगी। हालांकि इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगले टेस्ट मैच में खेलने को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है।
मैनचेस्टर में खेलते नजर आ सकते हैं जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उपलब्धता को लेकर बड़ी असमझ बनी हुई है। उन्होंने पहले ही बता दिया था कि वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत वह पाँच मैचों की सीरीज के केवल तीन टेस्ट मैचों में ही खेलेंगे। जिसके चलते उन्हें बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया था।
हालांकि अब स्काई स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे। बुमराह समय बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में पाँच विकेट लिए थे। लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट में उन्होंने कुल 7 विकेट चटकाए, जिनमें से एक बार उन्होंने पाँच विकेट लिए थे। दो मैचों में 12 विकेट लेने के साथ, बुमराह का टीम में शामिल होना भारत टीम के नजरिय से अहम रहने वाला है।
ये भी पढ़े: भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले स्टार तेज गेंदबाज हुआ चोटिल
ऋषभ पंत की चोट पर अपडेट
विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में कीपिंग करते हुए अपनी उंगली में चोट लगा बैठे थे। इसी वजह से वह आगे नहीं खेल पाए और उनकी जगह ध्रुव जुरेल को विकेट के पीछे उतारा गया। लेकिन स्काई स्पोर्ट्स के अनुसार, पंत अब पूरी तरह से फिट हैं और चौथा टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं।
तीसरे टेस्ट में हार के बाद टीम के कप्तान शुभमन गिल ने भी पुष्टि की थी कि पंत मैनचेस्टर टेस्ट के लिए वापस आएंगे। लॉर्ड्स टेस्ट के बाद गिल ने बताया कि "ऋषभ स्कैन के लिए गए हैं। उन्हें कोई बड़ी चोट नहीं है, इसलिए मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच तक वह ठीक हो जाएंगे।"