ponting

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके घर पर खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज करते हुए 3-0 से सीरीज अपने नाम की। हालांकि इस पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलियन टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा। ऐसे में साल की आखिरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले एशेज 2025 में ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर कैसा होगा,  इसको लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया है। 

पोंटिंग ने बताया एशेज में कौन हो सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के टॉप 3 बल्लेबाज 

कैरेबियन टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज करने वाली ऑस्ट्रेलियन टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि नीचले क्रम के बल्लेबाजों ने हर बार टीम को मुश्किलों से निकालने का काम किया। जिसके बावजूद पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलियन टीम महज एक बार 300 से अधिक स्कोर बनाने में कामयाब रही। 

ऐसे में इस साल के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली एशेज सीरीज में उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास और कैमरून ग्रीन की मौजूदगी वाली ऑस्ट्रेलियन टीम के टॉप तीन बल्लेबाजों की फॉर्म पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को लेकर उठ रहे सवाल के जवाब देते हुए बताया है कि कौन तीन बल्लेबाज एशेज में ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर संभाल सकते हैं। 

ये भी पढ़े: Video: शुभमन गिल को पलटकर देखती नजर आई सारा तेंदुलकर, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

पोंटिंग ने आईसीसी से बात करते हुए कहा कि " पिछले कुछ हफ्तों से सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। क्या वह लंबे समय तक टॉप ऑर्डर में ठीक पाएंगे। हालांकि मेरा मानना है कि ग्रीन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में बढ़िया बल्लेबाजी कर इसका जवाब दे दिया है। वेस्टइंडीज में बल्लेबाजों के लिए मुश्किल परिस्थितियां थी। हालांकि फिर भी ग्रीन ने लंबे समय तक बल्लेबाजी कर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।"

उन्होंने आगे कहा " मेरा मानना है कि एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया इसी टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी क्रम से साथ जाएगा। मुझे लगता है कि वो इसी से शुरुआत करेंगे और आप उम्मीद करेंगे की वह शुरुआत में ही अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"