
Credit: X
लॉर्ड्स टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने लंदन में अपने फाउंडेशन यूवी कैन के जरिए कैंसर से जूझ रहे बच्चों के लिए धन जुटाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। उसमें भारतीय टीम के अलावा कई दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर शिरकत करते नजर आए। इस कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर अपनी वाइफ और बेटी के साथ मौजूद थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें सारा गिल को मुड़कर देखती नजर आ रही है।
शुभमन गिल को पीछे मुड़कर देखती नजर आई सारा तेंदुलकर
सोशल मीडिया की दुनिया में भारतीय युवा कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम अकसर भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा नजर आता है। हालांकि दोनों ने इस मामले पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर युवराज सिंह के हाल ही में आयोजित कार्यक्रम का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें अपने माता-पिता के साथ बैठी सारा तेंदुलकर दूसरी ओर बैठे शुभमन गिल को पीछे मुड़कर देखती नजर आ रही है। उस समय गिल युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच के साथ बात करते नजर आ रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में गिल खूबसूरत सफेद पोशाक में अपने माता-पिता के साथ बैठी नजर आ रही है। यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई। फैंस एक बार फिर दोनों का नाम साथ में जोड़ते नजर आए। इस वायरल तस्वीर ने पूरानी अफवाहों के एक बार फिर हवा दे दी है।
मैनचेस्टर में सीरीज बराबर करने की मंशा से उतरेगी टीम इंडिया
लॉड्स टेस्ट में मिली 22 रनों से करीबी बार के बाद भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पिछड़ गई है। ऐसे में 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ऑल्डट्रैफर्ड में खेले जाने वाले मुकाबले में भारतीय टीम जीतकर सीरीज बराबर करने की मंशा से उतरेगी। गौरतलब है कि लीड्स में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए बर्मिंघम में मेजबान टीम को 336 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।