3 brands that could sponsor team india after dream11 s exit sportstiger

Picture Credit: X

9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के उप-कप्तान और स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल आगामी मल्टी नेशन टूर्नामेंट से पहले वायरल फीवर की चपेट में आ गए हैं। जिसके चलते उन्हें 29 अगस्त से शुरु होने जा रही दलीप ट्रॉफी 2025 में नॉर्थ जोन की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा है। 

बिमारी के चलते दलीप ट्रॉफी से बाहर हुए शुभमन गिल 

इंग्लैंड दौरे पर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल गिल 29 अगस्त से शुरु होने जा रही दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट से वायरल फीवर के कारण बाहर हो गए हैं। जिसके चलते उन्हें नॉर्थ जोन की कप्तानी भी गंवानी पड़ी है। 

गिल के बिमारी के चलते नाम वापस लेने के बाद उनकी गैरमौजूदगी में हरियाणा के स्टार खिलाड़ी अंकित कुमार को नॉर्थ जोन की कप्तानी सौंपी गई है। बता दें कि नॉर्थ जोन की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी पहले मैच में खेल सकते हैं। खास बात यह है कि दोनों खिलाड़ियों को एशिया कप टीम में भी जगह दी गई है।

यहां देखिए सोशल मीडिया पोस्ट: 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वायरल फीवर का शिकार हुए शुभमन गिल जल्द ही मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएंगे। उनकी खून की जांच भी सामान्य आई है। ऐसे में माना जा रहा है कि गिल एशिया कप की तैयारी के लिए आगामी कुछ दिनों में प्रैक्टिस शुरु करते नजर आ सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: RCB ने 84 दिनों के बाद भगदड़ हादसे पर तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया बड़ा ऐलान

दलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन स्क्वॉड:

यश ढुल, अंकित कुमार (कप्तान), अंकित कलसी, साहिल लोत्रा, शुभम खजूरिया, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, अंशुल कंबोज, मयंक डागर, अर्शदीप सिंह, औकिब नबी डार, कन्हैया वधावन, युद्धवीर सिंह चरक