
Picture Credit: X
साउथ अफ्रीका और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले मेहमान टीम का बड़ा झटका लगा है। टीम का स्टार तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा मंगलवार को केर्न्स में पहला मैच शुरू होने से एक घंटे पहले ही टखने की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए।
कगिसो रबाडा हुए वनडे सीरीज के बाहर
केर्न्स में मेजबान ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीक के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले के साथ सीरीज का आगाज हो चुका है। हालांकि सीरीज के पहले मुकाबले से पहले ही साउथ अफ्रीका को कगिसो रबाडा के रूप में बड़ा झटका लगा है। रबाडा टखने की चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान में कहा कि रबाडा के दाहिने टखने में सूजन के बाद सोमवार को उनका स्कैन किया गया, जिसके बाद 30 वर्षीय को तीन मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया गया।
बयान में कहा गया है, "वह ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे और साउथ अफ्रीका के मेडिकल स्टाफ की देखरेख में रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे। बाएं हाथ का तेज दोनों पक्षों के बीच पिछली टी20 श्रृंखला में अग्रणी विकेट लेने वाले क्वेना माफाका को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें सीरीज के पहले मैच के लिए नहीं चुना गया है।
यहां देखिए ट्वीट:
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियन कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने 33.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम ने 82 रनों की पारी खेलकर रियान रिकलटन के साथ साउथ अफ्रीका को पहले विकेट के लिए 92 रनों की तेज तर्रार शुरुआत दिलाई।