England won the Ashes series after a long wait of 18 years

आज से करीब 76 बरस पहले आज ही के दिन यानी 19 अगस्त 1953 को इंग्लैंड ने ओवल में खेली गए एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट में जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड ने करीब दो दशक बाद एशेज सीरीज पर कब्जा किया था। गौरतलब है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज को एशेज सीरीज कहा जाता है। जिसकी शुरुआत तकरीबन 150 बरस पहले 1882 में हुई थी। जिसमें अधिकतर पांच टेस्ट मुकाबले खेले जाते हैं। 

दो दशक बाद इंग्लैंड ने जीती एशेज सीरीज 

पांच मैचों की इस ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज के शुरुआती चार मुकाबले ड्रॉ रहे। वहीं पांचवें और आखिरी मुकाबले का आयोजन ओवल में किया गया। इस मुकाबले में मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 275 रन लगाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज और इंग्लिश कप्तान लेन हटन की 82 रनों और ट्रेवर बेली की 64 रनों की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर पहली पारी में 306 रन बना डाले। 

जिसके जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार संघर्ष करती नजर आई और महज 162 रनों पर सिमट गई। जिसके बाद 132 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने बिल एडरिच की 55 रनों की नाबाद पारी के दम पर 8 विकेटों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तकरीबन 18 बरसों बाद 1-0 से एशेज सीरीज अपने नाम की। 

इस ऐतिहासिक जीत के बाद  ब्रायन जॉनस्टन ने कहा, 18 साल 362 दिनों के रिकॉर्ड इंतजार के बाद, और सभी पाँच टेस्ट में टॉस हारने के बावजूद, इंग्लैंड ने अंतिम एंग्लो-ऑस्ट्रेलियाई पुरस्कार हासिल कर लिया और एशेज सीरीज अपने नाम कर ली है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान का जोरदार स्वागत हुआ।