ambati rayudu makes big revelation around suryakumar yadav s match winning catch sportstiger

Picture Credit: X

पिछले साल 29 जून 2024 को भारत ने 11 साल के लंबे इंतजार के बाद काई आईसीसी खिताब अपने नाम किया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने बारबाडोस में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को रोमांचक मैच हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में सबसे अहम पल आखिरी ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर का बाउंड्री लाइन पर  सूर्यकुमार यावद द्वारा पकड़ा गया अद्भुत कैच था। हालांकि इस कैच के बाद बाउंड्री रोप की जगह को लेकर काफी बहस हुई थी। उसी को लेकर अंबाती रायडू का एक बड़ा बयान सामने आया है। 

सूर्यकुमार यावद के कैच पर अंबाती रायडू का बड़ा खुलासा 

हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर नजर आए अंबाती रायडू ने टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पकड़े गए सूर्यकुमार यादव के कमाल के कैच को लेकर बड़ा खुलासा किया। रायडू ने कहा "दरअसल वर्ल्ड फीड के कमेंटेटर ब्रेक के दौरान रोप के पास कुर्सी लगाते हैं और उसके ऊपर स्क्रीन रखते हैं ताकि उन्हें दिख सके कि क्या हो रहा है। उसी वजह से रस्सी को थोड़ा पीछे किया गया था, लेकिन बाद में उसे सही करना भूल गए थे।"

उन्होंने इसके बाद आगे कहा कि "अगर यह रोप पहले की जगह की जाती तो यह छक्का होता या नहीं यह कहना मुश्किल है। लेकिन इतना तय है कि भगवान और जसप्रीत बुमराह उस दिन हमारे साथ थे। सूर्या के उस अद्भुद कैच के चलते भारत 11 बरस के लंबे इंतराज के बाद कोई आईसीसी खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहा।" 

ये भी पढ़े: बुची बाबू ट्रॉफी में गेंदबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने चटकाया अद्भुत विकेट, देखिए शानदार वीडियो

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

गौरतलब है कि इस अहम मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे विराट कोहली ने भी बल्ले से शानदार पारी खेलकर भारत को टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीताने में अहम योगदान दिया था। हालांकि इस मुकाबले के बाद रोहित शर्मा और कोहली ने टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।