devajit x dream 11

हाल ही में भारत सरकार के ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन एंड रेगुलेशन बिल 2025 लाने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने टाइटल स्पॉन्सर ड्रीम 11 से रिश्ता खत्म कर लिया है। एशिया कप से पहले इसको लेकर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया का बयान सामने आया है। 

BCCI ने एशिया कप से पहले ड्रीम 11 से बनाई दूरी 

पिछले सप्ताह भारत सरकार ने रियल मनी गेम्स के खिलाफ कार्रवाही करते हुए इसको लेकर ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन एंड रेगुलेशन बिल 2025 लेकर आई है। इस कानून के तहत अब भारत ने पैसों से जुड़े किसी भी तरह के ऑनलाइन गेमिंग पर रोक लग गई है। 

ऐसे में सरकार के इस नए कानून के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के टाइटल स्पॉन्सर और भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन गेमिंग कंपनी ड्रीम 11 को भी बड़ा झटका लगा है। उनको रातो-रात अपने सभी पेड कॉन्टेस्ट बंद कर दिए हैं। ऐसें में 2023 में 358 करोड़ रुपये की मोटी राशी के बदले टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सर बनी ड्रीम इलेवन को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष देवजित सैकिया का बयान भी सामने आया है। 

25 अगस्त को न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “नए कानून के लागू होने के बाद बीसीसीआई और ड्रीम11 अपना रिश्ता खत्म कर रहे हैं। हम भविष्य में भी ऐसे संगठनों के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे।”

ये भी पढ़ें: वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

गौरतलब है कि नए कानून के बाद ड्रीम 11 ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि "18 साल पहले जब हमने यह सफर शुरू किया था, तब हमारा लक्ष्य खेलों को लोगों के और करीब लाना था। हमने हमेशा कानून का सम्मान किया है और आगे भी करते रहेंगे। इस बयान में ड्रीम11 ने यह भी स्पष्ट किया कि उसके अन्य प्रोजेक्ट्स – फैनकोड, ड्रीमसेटगो और ड्रीम गेम स्टूडियो आदि पहले की तरह काम करते रहेंगे।