ipl prepares plan b for resumption in may

Picture Credit: BCCI/IPL

बीसीसीआई ने भारत पाक तनाव कम होने के बाद 17 मई से आईपीएल से शुरु करने का का फैसला किया है। बाकि मुकाबलों के लिए नया शेड्यूल जारी किया गया है। इस बीच आईपीएल के एक सप्ताह के सस्पेंशन के चलते कई विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट चुके हैं। उनमें से कुछ खिलाड़ी बाकी मुकबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में बीसीसीआई ने इस आईपीएल सीजन के बाकी मैचों के लिए फ्रेंचाइजी को अस्थायी रिप्लेसमेंट की अनुमति दी है। 

आईपीएल 2025 के लिए बीसीसीआई ने किया नियमों में बदलाव 

मौजूदा आईपीएल 2025 के वापस शुरु होने से पहले कई विदेशी क्रिकेटरों की उपलब्धता टीमों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। ऐसे में बीसीसीआई ने नियमों परिवर्तन करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके अनुसार फ्रेंचाइजी बाकि मैचों की लिए अनुपलब्ध खिलाड़ी की जगह एक स्थाई रिप्लेसमेंट के तौर पर खिलाड़ी को साइन कर सकती है।

हालांकि फ्रेंचाइजी आईपीएल सस्पेंशन के बाद साइन किए गए खिलाड़ी को अगले संस्करण के लिए रिटेन नहीं कर सकती। नियमों में यह बदलाव दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज फ्रेजर जेक मैकगर्क और चेन्नई सुपर किंग्स के जेमी ओवरटन के उपलब्धता के बाद लिया गया है। इसके बाद दिल्ली ने मैकगर्क की जगह बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को साइन किया है। 

आईपीएल ने फ्रेंचाइजी को भेजी प्रेस रिलीज में कहा है कि "नेशनल ड्यूटी या निजी कारणों या किसी चोट या बीमारी के कारण कुछ विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता को देखते हुए, इस टूर्नामेंट के समापन तक अस्थायी रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को अनुमति दी जाएगी। यह निर्णय इस शर्त के अधीन है कि अस्थायी रिप्लेस किया गया खिलाड़ी अगले वर्ष में रिटेंशन के लिए पात्र नहीं होंगे। अस्थायी रिप्लेस खिलाड़ियों को आईपीएल प्लेयर नीलामी 2026 के लिए रजिस्टर करना होगा।"

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 से 15 जून के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के चलते दोनों देशों के कई खिलाड़ियों के वापस लौटना मुश्किल लग कहा है। साउथ अफ्रीकन बोर्ड ने पहले ही अपने खिलाड़ियों को 29 मई तक वापसी का आदेश दे दिया है। जिसके बाद वह WTC फाइनल के लिए तैयारियां कर सके। ऐसे में हो सकता है कि मिशेल स्टार्क, ट्रेिस्टन स्टब्स, कगिसो रबाडा समेंत कई खिलाड़ी बाकी मुकाबलों के लिए वापस भारत नहीं लौटे। हालांकि इन खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।