
Picture Credit: X
भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरु होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। जडेजा टेस्ट क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक नंबर वन ऑलराउंडर बने रहने का कारनामा कर चुके हैं। आज तक दुनिया का कोई और खिलाड़ी इतने लंबे समय तक यह कारनामा करने में कामयाब नहीं हो सका था।
इंग्लैंड सीरीज से पहले रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास
भारत के शानदार ऑलराउडंर क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। जडेजा ने कई बार सभी फॉर्मेट में बल्ले के साथ साथ गेंद से भी टीम इंडिया को कई अहम मुकाबले जीताए हैं। रवींद्र जडेजा पिछले काफी लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक ऑलराउंडर बने हैं। आईसीसी की हाल ही में जारी टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा एक बार फिर 400 रेटिंग पॉइंट्स के साथ ऑलराउंडरों की लिस्ट में सबसे ऊपर काबिज थे। दूसरे पायदान पर मौजूद बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर 327 पॉइंट्स के साथ मौजूद है।
🚨 RAVINDRA JADEJA - LONGEST REINING NO.1 TEST ALL ROUNDER. 🚨 - 1,151 days at the No.1 position for Sir Jadeja - highest in Test history. 🐐 pic.twitter.com/DHa2UP9BOu
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 14, 2025
हालांकि 9 मार्च 2022 में जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर बने रवींद्र तब से लेकर अभी तक उसी पोजिशन पर मौजूद है। जडेजा की इस बादशाहत को 1152 दिन हो गए हैं। ऐसे में क्रिकेट इतिहास में इतने लंबे समय तक आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर रहने वाले जडेजा दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
ऐसा है रवींद्र जडेजा का अब तक का टेस्ट करियर
दिसंबर 2012 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले रवींद्र जडेजा ने अब तक खेले गए 80 टेस्ट मुकाबलों में 34.74 की औसत से 3370 रन बनाए हैं। इस दौरान इस ऑलराउंडर के बल्ले से 4 शतकीय पारियां आई है। वहीं गेंद के साथ रवींद्र जडेजा ने इतने ही मुकाबलों में 24.14 की शानदार औसत से 323 विकेट अपने नाम किए हैं।