
Credits: BCCI
पिछले एक सप्ताह में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक के बाद एक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। ऐसे में भारत को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नए कप्तान बनना होगा। कप्तानी की रेस में शुभमन गिल के साथ साथ जसप्रीत बुमराह बने हुए हैं। हालांकि इस बीच भारत के पूर्व स्टार स्पिनर आर अश्विन ने इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाने का समर्थन किया है।
अश्विन ने भारतीय टेस्ट कप्तानी के लिए किया बुमराह का समर्थन
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की बीच में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले भारतीय स्टार स्पिनर आर अश्विन ने रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाए जाने का समर्थन करते हुए कप्तानी का मजबूत दावेदार बताया है।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के शो एश की बात में कहा कि "इंग्लैंड दौरान करने वाली भारतीय टीम पूरी तरह से नई टीम होगी। इस टीम में जसप्रीत बुमराह शायद सबसे सीनियर खिलाड़ी होंगे। ऐसे में अनुभव के चलते जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान होने के हकदार और सबसे अच्छे विकल्प है। हालांकि चयनकर्ता उनकी फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट के आधार पर इसका फैसला लेंगे।"
गौरतलब है कि बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पहले और पांचवें मुकाबले में टीम की कप्तानी की थी। जिसमें पहले मैच में भारत को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि पांचवें और आखिरी टेस्ट मुकाबले में चोट के चलते बुमराह मुकाबले के बीच में ही मैदान से बाहर आ गए थे।
माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के ऐलान आने वाले सप्ताह में होगा। उसी दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीसीसीआई कप्तान की घोषणा भी करेगी।