sunil gavaskar urges bcci to host remainder of ipl 2025 silently

Picture Credit: BCCI/IPL

पिछले दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते आईपीएल 2025 को 9 मई से एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। जिसके बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौते के चलते आईपीएल 2025 शनिवार से वापस शुरु होने जा रहा है। इस बीच 17 मई से शुरु होने जा रहे इस आईपीएल सत्र से पहले भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई से मांग की है कि बचे हुए आईपीएल मुकाबलें बिना संगीत, डांसिंग गर्ल के खेला जाए। 

आईपीएल 2025 की फिर से शुरुआत से पहले गावस्कर ने लगाई बीसीसीआई से गुहार 

दरअसल 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला गया मैच भारत पाक तनाव के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा के चलते बीच में ही रोक दिया गया। उसके अगले दिन बीसीसीआई ने बयान जारी कर आईपीएल को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया। हालांकि 7-8-9 मई को भारत पाकिस्तान के बीच हुई सैन्य झडप के बाद दोनों देशों ने आपसी समझौता कर सीजफायर का ऐलान किया। 

ऐसे में बीसीसीआई ने सरकार से बातचीत के बाद 17 मई से आईपीएल के बाकि मुकाबले आयोजित कराने के ऐलान करते हुए नया शेड्यूल जारी कर दिया। इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने आईपीएल 2025 के बीच मुकाबलों को लेकर बीसीसीआई से गुहार लगाई है।

गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे पर दिए एक बयान में कहा है कि "आईपीएल 2025 में करीब 60 मुकाबले हो चुके हैं। अब 15-16 मैच बाकि है। मैं उम्मीद करता हूं कि भारत-पाक तनाव में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है उसको ध्यान में रखते हुए बाकि मुकाबलों में संगीत और डांसिंग गर्ल्स नहीं होनी चाहिए। कुछ भी नहीं केवल उन परिवारों की भावना का सम्मान करने का यह अच्छा तरीका होगा। जिन्होंने इस तनाव में अपने परिवार जनों को खोया है।"