
Picture Credit: X
भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर 31 जुलाई से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट मैनजमेंट टीम में बदलाव को लेकर एक रिपोर्ट चल रही है। जिसमें भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और असिस्टेंट कोच रियान टेन डोशेट को लेकर बड़ा दावा किया गया है।
इंग्लैंड सीरीज के बाद दो दिग्गजों की होगी छूट्टी
इंग्लैंड की खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे हैं। सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले एक चौंकाने वाली मीडिया रिपोर्ट सामने आई है। जिसके मुताबिक इंग्लैंड सीरीज के बाद बीसीसीआई भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। रिपार्ट्स की माने तो इस सीरीज के बाद बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल और असिस्टेंट कोच रियान टेन डोशेट की टीम इंडिया से जल्द छुट्टी हो सकती है।
द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल और असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट को BCCI ने अपने पद से हटाने की पूरी तरह तैयार है। रिपोर्ट में बताया गया कि भारत-इंग्लैंड सीरीज के बाद बोर्ड उनके प्रदर्शन का रिव्यू शुरू करेगा। हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि समय की कमी के चलते यूएई में आयोजित होने वाले एशिया कप से पहले इन दोनों को हटाया नहीं जाएगा। लेकिन भारत की अगली सीरीज से पहले टीम मैनेजमेंट में निश्चित रुप से बदलाव देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि इंग्लैंड सीरीज में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की मौजूदगी पर कई सवाल खड़े किए हैं।
गंभीर अपने पद पर बने रहेंगे
हालांकि रिपोर्ट्स में आगे यह भी दावा किया गया है कि बीसीसीआई अभी हेड कोच गौतम गंभीर को बदलने के मूड में नहीं है। ऐसे में अभी वह अपने कार्यकाल तक बने रहेंगे।