web imag csk player

Picture Credit: BCCI/IPL

21 सितंबर से भारतीय अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है। इस दौरे पर टीम इंडिया मल्टी फॉर्मेट मुकाबले खेलती नजर आएगी। इस दौरे पर चेन्नई सुपर किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज अयुष म्हात्रे टीम की अगुवाई करने नजर आएंगे। बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। 

बीसीसीआई ने किया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान 

इंग्लैंड के बाद अब भारतीय अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के लिए तैयार है। जहां 21 सितंबर से दोनों टीमों के बीच मल्टी फॉर्मेट मुकाबले खेले जाएंगे। 21, 24 और 26 सितंबस को दोनों टीमों के बीच वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। उसके बाद पहला चार दिवसीय टेस्ट मुकाबले का आगाज 30 सितंबर से होगा। वहीं दूसरा मुकाबला 7 अक्टूबर को खेला जाएगा। 

इस दौरे पर भारतीय अंडर टीम की अगुवाई 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे ही करते नजर आएंगे। इस टीम में इंग्लैंड दौरे पर धमाल मचाने वाले 14 वर्षीय राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी शामिल किया गया है। गौरतलब है कि आयुष ने इंग्लैंड के खिलाफ यूथ टेस्ट मैचों की चार पारियों में 340 रन बनाए हैं। वहीं वनडे सीरीज में सूर्यवंशी ने 355 रन बनाकर वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।

बता दें कि पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम को भारत में खेली गई वनडे और चार दिवसीय दोनों सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया था। इस बार टीम उसी प्रदर्शन को दोहराने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

ये भी पढ़े: इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान, CSK के स्टार आयुष म्हात्रे को मिली बड़ी जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की U19 टीम: 

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलन पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल, और अर्नव बुग्गा।