
भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल में एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है। 31 जुलाई से शुरु हुए इस मुकाबल में इंग्लिश कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों में इस मुकाबले के लिए कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। भारतीय टीम ने स्टार तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है।
इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में क्यों नहीं खेल रहे शार्दुल ठाकुर
भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल में सीरीज का पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने स्टार तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को आराम देने का फैसला किया है। उनकी जगह मध्यक्रम बल्लेबाज करुण नायर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। दरअसल शार्दुल ठाकुर मैनचेस्टर में खेले गए सीरीज का चौथे मुकाबले में गेंद से कमाल दिखाने में नाकाम रहे थे। 11 ओवर के स्पेल में 55 रन खर्च करने वाले शार्दुल ठाकुर को इस मुकाबले में एक भी विकेट नहीं मिला था।
ऐसे में उनके इस औसत प्रदर्शन के चलते प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है। वहीं करुण नायर ने भी सीरीज में तीन टेस्ट मुकाबले अब तक खेले हैं। हालांकि इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं आई। वहीं जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते पांचवें मैच से बाहर किया गया है। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। उनके अलावा चोटिल ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया गया है।
ओवल टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग