kl rahul and yashasvi jaiswal

एक तरफ जहां भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी 31 जुलाई से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है। जिसके मुताबिक आगले आईपीएल सीजन से पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज को दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2024 की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ट्रेड कर सकती है। 

आईपीएल 2026 से पहले राहुल की हो सकती है KKR में एंट्री 

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का आईपीएल 2025 काफी शानदार रहा था। राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली थी। हालांकि आगामी आईपीएल सीजन से पहले उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स केएल राहुल को ट्रेड के जरिए टीम में शामिल करना चाह रही है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2026 से पहले ट्रेड के जरिए केएल राहुल को हासिल करने के लिए बेहद उत्सुक नजर आ रही है। गौरतलब  है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 से पहले श्रेयस अय्यर को रिलीज करने के बाद अजिंक्य रहाणे को 1.50 करोड़ रुपये में खरीदकर कप्तान बनाया था। हालांकि उनकी अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स 14 में से महज 5 मैच जीतने में सफल रही थी। 

ये भी पढ़े: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी मिली ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम की कप्तानी, इंग्लैंड में मचाया था धमाल

आईपीएल 2025 से पहले केएल राहुल को दिल्ली ने बड़ी कीमत में किया था शामिल 

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये की मोटी कीमत में टीम में शामिल किया था। जहां केएल राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने आईपीएल 2025 की 13 पारियों में 539 रन बनाए थे।